कुरूद परियोजना के इन 4 आंगनबाड़ी केन्द्रों में की जाएगी सहायिका की भर्ती, आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद के तहत 4 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। इनमें आंगनबाड़ी केन्द्र डांडेसरा, सिवनीकला, भैंसबोडद्व और राखी शामिल है। इसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कुरूद में आगामी 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कुरूद में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूरी तरह से मानसेवी तथा अशासकीय पद है और शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 44 साल तक की आयु की, कम से कम आठवीं पास शैक्षणिक योग्यताधारी और उसी गांव की निवासी आवेदन कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में अनुभवी कार्यकर्ता अथवा सहायिका कों अनुभव का अंक प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास कार्यालय, कुरूद से सम्पर्क कर नियुक्ति नियमावली का अवलोकन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

IGNOU में ऑनलाइन मोड में प्रवेश हेतु नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, इस लिंक से कर सकते है आवेदन

Related Articles

Back to top button