गरियाबंद जिले में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से 50 पंचायतों में शुरू की सेवा

जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम सेम्हरतरा में हुआ आयोजित, राजिम विधायक एवं कलेक्टर हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान गरियाबंद जिले के 50 ग्राम पंचायतों में डिजिटल सुविधा केन्द्र का संचालन शुरू हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम विकासखण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरतरा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के कार्यक्रम में बिहार राज्य से शामिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजधानी रायपुर से जुड़े मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला सतरीय कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अवलोकन किया। ग्राम सेम्हरतरा में आयोजित कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू एवं कलेक्टर भगवान सिंह उइके भी शामिल हुए।

ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति

वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज दिवस के खास मौके पर शुरू हुई इस योजना से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति आएगी। प्रदेश के सरकारी सेवाओं और योजनाओं की पहुंच आम लोगों तक सुगम होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश के 11 हजार 693 ग्राम पंचायतों में मोर गांव मोर पानी महाअभियान का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को बैंक शाखाओं तक न जाना पड़े। आज मोदी की इस गारंटी को पूरा करते हुए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग पेंशनधारी, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित माताएं बहनें, अन्नदाता किसानों को पीएम किसान निधि समेत डीबीटी से प्राप्त राशि के आहरण की सुविधा अब गांव में ही मिलने लगेगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, ग्राम सेम्हरतरा एवं आसपास गांव के सरपंच सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

मोर गांव मोर पानी महाअभियान का शुभारंभ

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू ने कहा कि जिले में डिजिटल बैकिंग की सुविधाओं की पहुंच मजबूत करने अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इससे गांव के लोगों को बैंक जाय बिना ही पंचायतों में ही बैकिंग सुविधाओं एवं आय, जाति प्रमाण पत्र निर्माण जैसे कार्यो की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भू जल स्तर में लगातार कमी हो रही है और जल संचयन के उद्देश्य से मोर गांव मोर पानी महाअभियान का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि जल संचयन की दिशा में आप सभी को गंभीरता के साथ कार्य करना है। वर्षा जल संचयन के साथ-साथ वाटर हार्वेस्टिंग जैसे उपायों को भी अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। इन प्रयासों के माध्यम से ही हम आने वाले समय में प्रदेश में पानी की कमी को दूर कर पाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को ग्रामसभा में एक देख एक चुनाव के संकल्प को दोहराते हुए एक मत होकर इसके लिए आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि बार-बार अलग-अलग अवधि में चुनाव होने से समय, धन एवं संसाधन की समस्या होती है। साथ ही विकास कार्य भी धीमी हो जाती है। इससे निजात पाने एक देश एक चुनाव देश में कारगर कदम साबित होगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में 5 मई से आयोजित होंगे समाधान शिविर, इन गांवों में क्लस्टर स्तर पर कुल 25 शिविरों का होगा आयोजन, देखिए सूची

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन