आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे विधायक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला हुआ है। कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थरों से हमला किया। हमले में विधायक की गाड़ी का शीशा टूट गया, हालाँकि विधायक को कोई चोट नहीं आई। विधायक खुशवंत साहब बेमेतरा के नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, आरंग विधायक खुशवंत साहब बेमेतरा के नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहाँ से वे शाम करीब 7 बजे रायपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे। इसी दौरान चारभाठा ढोलिया और भोइनाभाठा के बीच बाईपास रोड पर गाड़ी पर अचानक एक ज़ोरदार पत्थर से हमला हो गया। गाड़ी के साथ दो अन्य गाड़ियाँ भी चल रही थीं, लेकिन अंधेरा होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किसने किया।
उनके स्टाफ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही, पुलिस आसपास के इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है। घटना के बाद विधायक खुशवंत साहब बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के आवास पहुँच गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR