नवापारा इलाके में फिर चाकूबाजी: उधार के पैसे मांगने पर युवक पर चाकू से हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र में चाकूबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते सोमवार की रात दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के गर्दन और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर (घोंट) निवासी दशरथ सोनवानी रोजी-मजदूरी करता है। दशरथ ने घर के काम के लिए गांव के ही भागवत सोनवानी को उधार पैसे दिए थे। सोमवार की रात करीब 7.15 बजे जब दशरथ भागवत से उधार के पैसे मांगने लगा तो भागवत ने दशरथ को तालाब की ओर बुलाया। तालाब के पास पहुंचते ही भागवत उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। इसी दौरान मोहन सोनवानी भी वहां पहुंच गया। भागवत और मोहन दोनों मिलकर दशरथ से झगड़ा करने लगे।
विवाद इतना बढ़ गया कि भागवत सोनवानी ने धारदार चाकू निकालकर दशरथ के गर्दन और बाएं जांघ के पास हमला कर दिया। हमले के बाद भागवत और मोहन फरार हो गए। घटना के बाद परिजन खून से लथपथ दशरथ को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भागवत सोनवानी और मोहन सोनवानी के खिलाफ 118(1), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: मामूली बात पर चाकू से हमला, नशे में धुत युवकों ने पंच को मारा चाकू