महासमुंद ब्रेकिंग: विस्फोटक से उप सरपंच का घर उड़ाने की कोशिश, धमाके से पूरा गांव सहमा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार यहां विस्फोटक से उपसरपंच का घर उड़ाने की कोशिश की गई। इस जोरदार धमाके से पूरा गांव सहम गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बागबाहरा ब्लाक के ओडिशा सीमा से लगे अंतिम गांव टेमरी में आईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। घटना रात 1 बजे की बताई गई है। गांव के उपसरपंच राधे लाल साहू के घर के कालम पर आइडी लगाकर इसे ब्लास्ट किया गया। घटना के दौरान घर के भीतर बच्चे सहित चार सदस्य सोए थे। हालांकि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। किंतु विस्फोटक के प्रभाव से भवन क्षतिग्रस्त हुआ है।
इस पूरे मामले की जांच में कोमाखान पुलिस जुटी हुई है। इस जबरदस्त विस्फोट से उपसरपंच और कुछ अन्य के घरों में दरारे भी पड़ी है। वहीं, जांच से दौरान घर के पीछे तार बिछा मिला। धमाके से गांव में दहशत फैली हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
अन्य खबरें भी पढ़े
भाभी-भतीजे के हत्यारे देवर ने की आत्महत्या: फांसी पर लटकते ही मिली लाश, जानिए पूरा मामला