सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर B.Ed सहायक शिक्षक सुबह से पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निवास
माह भर से नवा रायपुर के तुता में हैं आंदोलनरत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर बीएड सहायक शिक्षिकाओं ने आज सुबह से ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निवास को घेर लिया हैं। आदिवासी महिला शिक्षिकाओं सहित हजारों की तादाद में महिला शिक्षिका सुबह 6 बजे टुकड़ियों में शंकर नगर स्थित वित्त मंत्री के निवास पहुंची।
वित्त मंत्री के निवास घेराव के पीछे की मंशा व्यक्त करते हुए यहां महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि मंत्री चौधरी के पास प्रदेश का महत्वपूर्ण वित्त विभाग है। अभी तक उनके द्वारा जहां भी शासन प्रशासन में मांगो को रखा गया है सभी के द्वारा वित्त मंत्री चौधरी से मिलने की बात कही जाती है। इसलिए आज सुबह से ही हम हजारों की तादाद में महिला शिक्षिका वित्त मंत्री के निवास पहुंचे हैं।
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे महिला शिक्षिकाओं को हटाने में लग गई। काफी देर तक पुलिस उन्हे समझाइश देते रही जब प्रदर्शनकारी नहीं उठे तो पुलिस ने जबरदस्ती हटाना शुरू कर दिया।
शीघ्र निर्णय लेने की अपील
कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन बीएड सहायक शिक्षकों के बर्खास्तगी का सिलसिला जारी हो गया है। ऐसे में इस माह से पिछले 15 माह से बस्तर,सरगुजा जैसे सुदूर अंचलों में सेवा दे रहे 2900 सहायक शिक्षक और उन पर आश्रित 15 हजार परिवारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या आ गई है।
ज्ञात हो कि B.Ed सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर तूता धरना स्थल पर माह भर से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ये कई प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। सामूहिक मुंडन, यज्ञ-हवन, जल सत्याग्रह, सामूहिक अनशन और दंडवत प्रणाम जैसे कार्यक्रमों से उन्होंने अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है। शिक्षकों का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। उन्होंने सरकार से अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6