बलौदाबाजार आगजनी मामला: कलेक्टर और एसपी निलंबित, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में पहुंचाई गई क्षति की घटना के संबंध में शिकायतों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी उचित कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दे कि गिरौधपुरी धाम में जैतखाम को 15-16 मई को असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। वहीं अमर गुफा में निर्मित जैतखाम को काट कर नीचे गिरा दिया था। साथ ही वहाँ लगे लोहे के गेट को भी तोड़ दिया गया था। इसके विरोध में समाज के हजारों लोगों ने बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया था। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
बलौदाबाजार अग्निकांड : बदले गए जिला के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, आदेश जारी