यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान, शासकीय कर्मचारियों होने पर गरियाबंद पुलिस काटेगी दोगुना चालान

यातायात नियमों का पालन नही करने वालों पर विगत 05 दिनों में 244 प्रकरणों में कुल 01 लाख 29 हजार 03 सौ रूपेय का चालानी कार्यवाही किया गया है

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के द्वारा जिले में यातायात नियमों का आवश्यक रूप पालन कराये जाने का पहल शुरू किया गया था। जिसकी शुरूवात शासकीय कर्मचारियों को यातायात नियमों का शतप्रतिशत पालन कराने की दिशा में शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध सामान्य चालानी राशि के अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 210 बी के तहत दुगनी राशि का चालान किये जाने निर्देशित किया गया था। इस संबंध में आवश्यक समझाईस के बाद यातायात नियमों का पालन नही करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।

इस पहल के तहत विगत 05 दिनों मे यातायात पुलिस एवं समस्त थानों के द्वारा (दिनांक 28.07.2025 से 01.08.2025 तक) यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 244 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही किया गया है। उक्त 197 प्रकरणों में 102800 रूपये चालानी राशि मौके पर अर्थदंड किया गया है। जबकि 09 प्रकरणों में ऑल लाईन (POS मशीन) चालान के माध्यम से 24000 रूपये का ऑनलाईन चालान किया गया है साथ ही 43 प्रकरणों में वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभीन्न धाराओं के तहत प्रकरण तैयार कर कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में इस्तगाशा पेश किया गया है।

कार्यवाही जारी रहेगा

समझाईस उपरांत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध बिना हेलमेट के 2500 रूपये का चालान किया गया है। इसके साथ ही विगत 05 दिनों में मोटर व्हीकल एक्ट के विभीन्न धाराओं जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों में तीन सवारी, माल वाहक वाहनों में यात्रि परिवहन, खतरनाक ढ़ंग से वाहन चालन आदि नियमों के तहत चालानी कार्यवाही किया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चलाकों के विरूद्ध लगातार इसी प्रकार का कार्यवाही जारी रहेगा।

आम नागरिको से की अपील

पुलिस ने आम नागरिको से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाये। अपने वाहन में सायरन, हुटर, या लाल, पीली, नीली, सफेद बहुरंगीय रंग के लाईटों का इस्तेमाल न करें, न ही अपने वाहन में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन कर वाहन चलाये। यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कडी कार्यवाही किया जावेगा। वही सभी विभाग के शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध धारा 210 बी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दुगना चालानी राशी से चालान किया जाना लगातार जारी रहेगा।

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में समूह की महिलाओं से लाखों की ठगी, निजी कंपनी के मैनेजर ने लोन प्रीमियम के 6.54 लाख किए गबन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button