पाण्डुका क्षेत्र के गांव में घुसा भालू: ग्रामीणों में दहशत का माहौल, विभाग में जारी किया अलर्ट, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पाण्डुका वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। पहले हाथी फिर तेंदुआ और अब भालू का आतंक बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरेंगा में भालू को सड़क पार करते देखा गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पाण्डुका परिक्षेत्र के ग्राम तौरंगा के पास शनिवार को ग्रामीणों ने जंगली भालू को देखा। जिसके बाद गांववालों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों से कहा गया कि वे घर में ही रहें, ताकि भालू किसी को नुकसान नहीं पहुंचाए।
आपको बता दें कि शनिवार को इसी इलाके के ग्राम रक्सी में तेंदुए में 4 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला किया था। हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हुई है। दीपावली के समय हाथी ने बुजुर्ग की कुचल कर मार डाला था। वहीं अब तौरेंगा में भालू का आतंक जारी है। जंगली जानवरों के आतंक से क्षेत्र के लोग दहशत में है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग : 4 साल की बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला,हालत गंभीर, लोगों में दहशत का माहौल