घर में घुसकर भाभी पर टंगिया से हमला, बीच-बचाव करने आए पति पर भी वार, घटना का लाइव वीडियो सामने आया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला पर टंगिया से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए महिला के पति पर भी हमला करने की कोशिश की। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना जांजगीर चांपा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसदा की है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम भैंसदा निवासी अनीता सूर्यवंशी ने कुछ दिन पहले अपने पति गिरधर सूर्यवंशी के माध्यम से अपने हिस्से की जमीन बेची थी। उक्त जमीन पर उसके पारिवारिक भाई हिरेंद्र सूर्यवंशी की भी नजर थी, लेकिन जमीन किसी और को बेच दिए जाने के कारण वह नाराज था और रंजिश रखता था। इसी बात को लेकर मंगलवार देर रात आरोपी हिरेंद्र उनके घर पहुंचा और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा। गिरधर के दरवाजा खोलते ही हिरेंद्र घर में घुस आया और हाथ में लिए टंगिया से महिला पर हमला कर दिया।
पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह आरोपी को रोक नहीं सका। टंगिया के हमले से महिला जमीन पर गिरकर खून से लथपथ हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पति अपनी घायल पत्नी को अस्पताल ले गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। महिला का वहां इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही गांव पहुंचकर आरोपी हिरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
खतरे की आशंका, मोबाइल से बनाया वीडियो
हिरेंद्र जमीन बेचने को लेकर काफ़ी गुस्से में था। इससे पति-पत्नी को पहले से ही शक था कि वह कुछ भी कर सकता है। घटना वाली रात जब हिरेंद्र घर पहुँचा, तो वह जोर-जोर से दरवाजा पीट रहा था। ऐसे में पति ने अपने मोबाइल फ़ोन में वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और मोबाइल को एक कोने में रख दिया। आरोपी के घर में घुसने से लेकर टंगिया से हमला करने तक, सब कुछ रिकॉर्ड हो गया है। उक्त वीडियो से पुलिस को जांच में काफी मदद मिली है।
ViDeo
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR