भैरवी साधको ने तपती धूप में किया तप, साधना के होते है कठिन नियम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प में आये भैरवी साधको ने संत समागम स्थल पर तपती हुई धूप में अपने पंथ के सिद्धांत और नियमों का पालन करते हुए दोपहर की तपती हुई धूप मे अपने इष्ट का ध्यान करते हुए जप-तप करते हुए साधना में तल्लीन रहे। सिद्धी प्राप्ति के उद्देश्य से की जाने वाली साधना के कठोर नियम होते है। 

उन नियमों का पालन करते हुए साधक अपनी सिद्धी की ओर अग्रसर होते है। साधक अपने गुरु के मार्गदर्शन और संरक्षण में साधना के नियमों का पालन करते हुए सिद्धि को प्राप्त करते है। साधना के कई नियम और सिद्धांत तथा पूजा पद्धति होती है जो प्राप्त की जाने वाली सिद्धियों के अनुरूप होती है, जो सात्विक और तामसिक दोनों प्रकार की होती है। ये विद्याएं पंथ सम्प्रदाय के अनुरूप अलग-अलग पूजा पद्धतियां होती है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम कुंभ कल्प को आगे बढ़ाने का दायित्व छत्तीसगढ़ियों का है – गुरू मां सुमिरन माई

Related Articles

Back to top button