स्कूल में स्काई बैलून ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, कई बच्चे हुए घायल, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल कैम्पस में एयर बैलून फूटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में स्कूली बच्चे सहित कई लोगों की घायल होने की भी खबर है। पूरा मामला अंबिकापुर क्षेत्र का है। (Vivekananda Vidya Niketan School)

बैलून में गैस भरने के दौरान बलास्ट

sky balloon blast : जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल (Vivekananda Vidya Niketan School) परिसर स्काई बैलून में गैस भरने के दौरान गैस सिलेंडर और स्काई बैलून में बलास्ट हो गया है। बताया जा रहा कि हिंदू युवा एकता मंच ने स्काई बैलून में गैस भरवाया था। इस हादसे में स्कूल के लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्रएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Big accident due to sky balloon blast : अचानक बलास्ट होने की वजह से छात्र दहशत में आ गए, सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

कम्पनी के डायरेक्टर की फोटो व्हॉट्सएप में लगाकर 55 लाख की ठगी , ऐसे दिया घटना को अंजाम ,अब पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी

Related Articles

Back to top button