धमतरी में सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 6 युवती और 4 युवक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट गिरोह पर लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामला धमतरी जिले से आ रही है, जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने धमतरी शहर के एक वार्ड में अचानक दबिश दी, जहां 6 युवती व 4 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाना ले आई है और पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को धमतरी पुलिस ने शहर के दानीटोला वार्ड में दबिश दी, जहां 10 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाना पहुंची। बताया जा रहा है कि धमतरी शहर में देह व्यापार के अवैध कारोबार की लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दानीटोला वार्ड में छापा मारा।
जिसमें 6 युवती व 4 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। डीएसपी नेहा पवार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी विकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जहां पर छह युवतियां और चार लड़कों को संदिग्ध अवस्था में होने पर गिरफ्तार किया गया है। लड़कियों में कुछ बाहर राज्य की भी है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
लाज में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस पहुंची तो मौके पर मिले 3 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में