बेटी ने की पिता की हत्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप.. जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में एक बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी है। उसने पिता की डंडे से पीट-पीटकर मर्डर कर दिया है। 9 बेटियों का पिता अपनी ही सगी बेटियों पर गंदी नजर रखता था। इससे परेशान बेटी ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तिल्दा के पास ग्राम बिलाडी में हुबलाल भारती (55 वर्ष) रहता था। मंगलवार सुबह उसकी लाश घर के कमरे में पलंग पर पड़ी हुई मिली। परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और खून से सना डंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने आसपास लोगों और परिजनों से पूछताछ की।
पूछताछ में बेटी कुमारी कल्पना भारती (26 वर्ष) ने बताया कि उसी ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। उसने बताया कि वो 9 बहनें और एक भाई है, जिसमें से वो तीसरे नंबर की बहन है। भाई की शादी हो चुकी है। वहीं उसकी मां की भी कोरोना के दौरान मौत हो गई। इसके बाद से ही पिता अपनी बेटियों पर गंदी नजर रखता था। पिता उसके साथ छेड़छाड़ करता था और गंदे तरीके से छूता और अश्लील बात करता था। इन सब से परेशान होकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी।
पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने कहा कि अन्य बहनों और रिश्तेदारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।