भाजपा नेता हत्याकांड में बड़ा खुलासा: अविश्वास प्रस्ताव के डर से कांग्रेस नेता ने दी 7 लाख में सुपारी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- भाजपा नेता की हत्या को लेकर कांकेर पुलिस एवं एसआईटी टीम ने बड़ा खुलासा किया है । बीजेपी नेता को मारने के लिए कांग्रेस नेता ने 7 लाख की सुपारी दी थी। वारदात में शामिल 12 में से 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध में इस्तेमाल किये गये पल्सर बाईक और सुपारी की रकम 3,50,000/- रूपये भी जप्त किए गए है ।
आपको बता दे कि 07.01.2024 को कांकेर जिले के पखांजूर में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस पर थाना-पखांजूर में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।मामले में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी द्वारा आरोपियों की पहचान हेतु पूरे पखांजूर शहर का सीसीटीव्ही एवं मोबाईल कॉल डिटेल्स खंगाला गया साथ ही सैकड़ों गवाहों एवं संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जांच मे पता चला कि नगर पंचायत पखांजूर अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल एवं जितेन्द्र बैरागी को असीम राय से व्यक्तिगत एवं राजनैतिक दुश्मनी थी। 3 दिसंबर 2024 को सरकार बदलने के बाद कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उनकी कुर्सी खतरे में थी। पार्षद विकास पाल का अवैध लॉज टूट सकता था और जितेन्द्र बैरागी का उसके गांव में व्यक्तिगत दुश्मनी थी, तीनों ने मिलकर असीम राय को मौत के घाट उतारने का प्लॉन किया, जिसमें बप्पा गांगुली और विकास पाल ने पैसा एवं प्लानिंग की जिम्मेदारी ली ।
जितेन्द्र बैरागी को रेकी का काम दिया गया। जितेन्द्र बैरागी ने अपने साथी तपन मंडल, सुमीत मांझी के साथ मिलकर रेकी किया एवं शार्प शूटर के लिए सुरजीत और रीपन से संपर्क किया दोनों ने इस काम के लिए सहमति दी और अपने साथी जयंत, नीलरतन एवं विकास तालुकदार को काम सौंपा।
READ MORE NEWS : भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, 9 महीने में 9 नेताओं की हत्या
बप्पा गांगुली और विकास पाल ने सोमेन्द्र मंडल के माध्यम से लगभग 07 लाख रूपये नीलरतन को भेजा जिसने उक्त पैसों से 01 लाख रूपये का कट्टा खरीदा तथा बाकी रकम आपस मे बाँट लिया । जिसके बाद विकास तालुकदार ने अपने साथी गोपी दास के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। गोपी दास बाईक चला रहा था तथा पीछे बैठे विकास तालुकदार ने असीम राय को 7.65 एमएम पिस्टल से गोली मारकर घटना को अंजाम दिया।
ये 11 आरोपी हुए गिरफ्तार
प्रकरण में अपराध धारा 302, 34, 120(बी) भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत विवेचना कार्यवाही की जा रही है। विवेचना के दौरान अब तक बप्पा गांगुली पखांजूर, विकास पाल पखांजूर, सोमेन्द्र कुमार मंडल नयाबाजार पखांजूर, नीलरतन मंडल बैकुण्ठपुर, जयंत विश्वास रविन्द्रनगर, रीपन सदियाल चांदीपुर, सुरजीत बाला चांदीपुर, सुमीत मांझी चांदीपुर, तपन मंडल चांदीपुर, जितेन्द्र बैरागी चांदीपुर, गोपी दास पखांजूर के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
संबंधित खबर भी जरूर पढ़े
भाजपा नेता हत्याकांड: छावनी में तब्दील हुआ पखांजूर, हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने