बाइक और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत: एक की मौत, 4 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ऑटो और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, 4 लोग घायल हैं। सभी घायलों का अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है। मामला दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मैलावाड़ा के पास यह हादसा हुआ है। ऑटो दंतेवाड़ा से सुकमा की तरफ जा रहा था। जिसमें करीब 4 से 5 लोग सवार थे। दूसरी तरफ से बाइक सवार एक युवक तेज रफ्तार से आ रहा था, वहीं टर्निंग प्वाइंट में ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए। बाइक सवार युवक भी काफी दूर फेंका गया। इनमें से एक कमेली का रहने वाला युवक रमेश मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, घायलों में से एक की हालत काफी नाजुक है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
बाइक से गिरी महिला को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत, जानिए पूरा मामला