दर्दनाक सड़क हादसा: ओवरटेक के चक्कर में बस से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रविवार को भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, बाइक सवार तीन युवक ओवरटेक करने के चक्कर में बस से टकरा गए। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार लैलूंगा क्षेत्र में गोसाईडीह आंगेकेला मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवक बस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक जशपुर से रायगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से उसने दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने तीनों युवकों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों की उम्र लगभग 22 से 25 साल के बीच होगी। इनके पास से किसी भी तरह का आई-कार्ड नहीं मिला है जिसके कारण तीनों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

ट्यूशन से घर लौट रही तीन छात्राओं को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Related Articles

Back to top button