अनियंत्रित होकर नाले में गिर बाइक, दो लोगों की मौत, गरियाबंद का रहने वाला था मृतक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है। घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, कुरुद क्षेत्र के ग्राम छाती के पास बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपरतेवा निवासी चितवंत ध्रुव (50) और धमतरी के ग्राम नवागांव निवासी छोवा दास (37) की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला, मौके पर ही मौत, गरियाबंद का रहने वाला था मृतक