सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: ट्रेलर ने महिला कुचला, वहीं बाइक सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, महिला और युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला है। दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, ट्रेलर ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया है। इस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना में ट्रेलर ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना और पुसौर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार खरसिया क्षेत्र के ग्राम पलगड़ा निवासी राघवेन्द्र चौधरी 40 साल सुबह किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकला था, तभी नेशनल हाईवे 49 में ट्रेलर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार राघवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर लेकर चालक फरार हो गया।

घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है।

दूसरे मामले में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इसी तरह दूसरी घटना में एक ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे रैबार निवासी कुंतला सिदार (60) अपने भतीजे उमाशंकर के घर से अपने घर लौट रही थी, तभी रायगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। बुरी तरह कुचला जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भाग गया था, जिसे पुसौर पुलिस ने पकड़ लिया।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। भीड़ ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नाराजगी दिखाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने काफी समझाइश देकर मामला शांत कराया, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर लौट रही थी घर, बोलेरो में मारी टक्कर

 

Related Articles

Back to top button