बाइक-स्कूटी की जोरदार टक्कर: एक की मौत, महिला समेत चार घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं। एक की हालत गंभीर है। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद एक घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। मामला अंबिकापुर जिले के बतौली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पंडरापाट थाना क्षेत्र के गेरसा के रहने वाले बाइक सवार देवधारी नगेसिया (25) अपने साले प्रभु (18) और सुरजो बाई (40) दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे। तभी बतौली के पुल के पास बाइक उछलकर सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार मनोज पिता पारस नाथ व मनोज गुप्ता पिता बनारसी गुप्ता सहित बाइक सवार तीनों सडक़ पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से बाइक चला रहे देवधारी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं 4 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के करीब 15 मिनट बाद उसी रास्ते से अंबिकापुर जा रहे सीतापुर एसडीएम रवि राही ने एंबुलेंस के लिए बीएमओ को फोन किया। लेकिन ड्राइवर उपलब्ध नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं मिल पाया। फिर डायल 112 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली तक पहुंचाया गया।
हादसे के बाद नेशनल हाइवे-43 पर सघन आवागमन होने के कारण एक घंटे में ही सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। घायलों और युवक को शव को हटाने के बाद आवागमन शुरू हो सका। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, युवती-युवती की मौत, जानिए पूरा मामला