नगर साहू समाज ने त्रिवेणी संगम तट पर चलाया सफाई अभियान
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ :- छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा कही जाने वाली महानदी में जमे गाज गंदगी से व्यथित होकर नगर साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र के पदाधिकारी एवं स्वजाति बंधु गणों के उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया। नगर के नेहरू घाट में जमी गंदगी मृतक जनो के वस्त्र मृतक की अस्थियां लेकर आने वाले उनके परिजनों के कपड़े पॉलिथिन व नदी के फैल चुके जलकुंभी को निकाल कर एकत्रित कर नगर पालिका के टिप्पर में भेजा गया।
इस सफाई अभियान में नगर समाज के अध्यक्ष रमेश कुमार साहू सचिव गैंदराम साहू कोषाध्यक्ष लखन लाल साहू लच्छी साहू आलोक साहू मंदिर समिति के पदाधिकारी बी .आर साहू भागीराम साहू भागीरथी साहू चिनेश्वर साहू संतोष साहू डायमंड साहू हेमलाल साहू मोतीलाल साहू एवम युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष गज्जू साहू सचिव ठाकुर राम साहू लक्की साहू एवम अधिक संख्या में समाज के स्वजाति बंधु गण उपस्थित हुवे।