भाजपा ने बदला मुख्यमंत्री: सबको चौंकाया, ओबीसी से है नए सीएम, पढ़िए पूरी खबर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भाजपा ने सीएम चेहरे को बदल दिया है। आठ दिनों के इंतजार के बाद अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता मोहन यादव को सीएम बनाया गया है। इसके लिए आज राजधानी में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी।
दिल्ली से पहुंचे भाजपा के तीन पर्यवेक्षकों मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लाकड़ा ने विधायक दल के साथ बैठक की। बैठक में मोहन यादव को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर बनाया है।
बता दें कि मोहन यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काफी करीबी माने जाते हैं। वो राज्य के बड़े ओबीसी नेता हैं। यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का खास भी माना जाता है। 58 साल के मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री थे। यादव ने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी। मोहन यादव आरएसएस के बेहद करीबी माने जाते हैं।
बड़ा ओबीसी चेहरा
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। एमपी के नए सीएम मोहन यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं। राज्य में ओबीसी की कुल आबादी पचास फीसदी के आसपास है। ऐसे में भाजपा ने यादव को सीएम बनाकर एक बड़ा दांव चला है। सियासी जानकारों का कहना है कि भगवा दल को इसका आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX