लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने बनाई चुनाव घोषणा पत्र समिति, इन 27 नेताओं को मिली जगह, देखिए सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में राजनाथ सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक और पीयूष गोयल को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इस समिति में कुल 27 सदस्य होंगे। कमेटी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी शामिल किया गया है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी चुनाव घोषणा-पत्र समिति में अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, स्मृति ईरानी, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता बिस्वा सरमा, विष्णुदेव साय, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखऱ, विनोद तावड़े, राधामोहन दास, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर आदि का नाम शामिल हैं।

चुनाव घोषणा पत्र समिति में लगभग सभी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। ये कमेटी कई मुद्दों पर चर्चा करेगी। इस कमेटी से कहा गया है कि घोषणा पत्र तैयार करते समय गरीबों, युवाओं महिलाओं, किसानों के कल्याण पर फोकस करें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

LOKSABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, छत्तीसगढ़ में तीन चरण में होंगें चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू

Related Articles

Back to top button