भामाशाह साहू सद्भाव समिति नवापारा द्वारा किया गया कंबल वितरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भामाशाह साहू सद्भाव समिति पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था के बैनर तले गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायपुर जिला के अंतर्गत ग्राम बजरंगपुर में जरूरतमंद महिलाओं को शरीर को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गरम कपड़ा कंबल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण लाल साहू ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहू समाज के आराध्य कुलदेवी राजिम माता भक्त कर्मा माता दानवीर भामाशाह, एवं भक्ति शक्ति के देवता बजरंगबली के तेल चित्र पर अतिथियों द्वारा चंदन वंदन माल्यार्पण कर किया गया । समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने समिति का उद्देश्य से सभी लोगों को अवगत कराया तत्पश्चात मुख्य अतिथि नूतन साहू ने नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए संस्कार के महत्व को बताया। अध्यक्षता कर रहे नारायण साहू ने दान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को समिति के उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, संरक्षक श्रीराम सोन एवं मकसूदन साहू बरीवाला ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में 30 जरूरतमंद महिलाओं को गर्म कपड़े कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में धीरज साहू, मुकेश साहू, दुष्यंत साहू एवं अन्य गण मान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के संरक्षक घनश्याम साहू, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू, बहुर राम साहू, डेरहू राम साहू, दिनेश कुमार साहू का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, सचिव एवं आभार प्रदर्शन ग्राम के पदाधिकारी धीरज साहू द्वारा करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

कन्या विवाह का आमंत्रण पहुंचाया जा रहा घर घर, 11 जोड़ियों का विवाह होगा सम्पन्न, 1 जनवरी को विशाल हनुमान चालिसा का पाठ

Related Articles

Back to top button