विकासखंड स्तरीय निः शुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)गरियाबंद :- संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी गरियाबंद के मार्गदर्शन में  विकासखंड स्तरीय निः शुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन शीतला माताजी मंदिर परिसर छुरा मे संपन्न हुआ।  शिविर मे शिशिर ऋतू मे होने वाले मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार, डायरीया, मलेरिया आदि से बचने के उपाय व औषधियों का वितरण किया गया।

शिविर मे गैर संचारी रोग, हाइ ब्लड प्रेसर, मधुमेह, वातरोग, लकवा, सन्धिवात, साइटीका, आदि का जांच व उपचार किया गया । शिविर मे ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बना।  शिविर प्रभारी डॉ विनोद ठाकुर ने आयुर्वेद उपचार के फायदे ग्रामीणों को विस्तार से बताते हुए मौसमी भाजियो मे पाए जाने वाले पोषक तत्वों व उपयोग विधि को समझाया

 

डॉ प्रीति साहू ने ग्रामीणों को आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर मे उपलब्ध सेवाओं के बारे मे ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा को प्रथम चिकित्सा पद्धति के रूप मे अपनाने की अपील की । शिविर मे 250 मरीजों का जाँच व उपचार किया गया जिसमे 105 रोगियों को होम्योपैथिक दवा व 155 रोगियों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया गया । शिविर मे मुख्यअतिथि के रूप मे पधारे नगर पंचायत छुरा के अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने आयुष विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं, चिकित्सा विधि को विस्तार से जाना तथा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनाने लोगो से अपील की ।

शिविर मे शल्य चिकित्सक डॉ ऐश्वर्य साहू, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ मिथलेश ठाकुर, श्यामा दीवान, रुपसिंग नेताम, द्वारिका गोयल, शरद, झरना साहू, मँसाराम,खेमचंद, शेखर,ने अपनी सेवा प्रदान की । शिविर मे नगर पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, उज्जवल जैन, थानसिंग निषाद,आदि का सहयोग रहा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

भारतीय सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से, इन पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से कर सकते है आवेदन

Related Articles

Back to top button