दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, पत्थर से वार कर युवती को किया लहूलुहान, कपड़े भी फाड़े, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक युवती के चेहरे पर पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। गोल बाजार पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि गोलबाजार क्षेत्र के रहमानिया चौक में शहनाज खान और शेख अलीम पड़ोसी हैं। शहनाज के पिता सलीम के मामा लगते है। दोनों परिवारों के बीच करीब दो वर्षों से जमीन को लेकर विवाद है। शहनाज का बुटीक का काम है, वही सलीम का प्लास्टिक सामानों की गोलबाजार में दुकान है।

मामूली बात मारपीट में बदली

सलीम समेत कुछ लोग रात साढ़े 12 बजे घर के नीचे खड़े थे। इसी दौरान शहनाज ने छत से नीचे उतरकर घर के सामने खड़े होने की वजह पूछी तो खड़े लोगों ने बहस चालू कर दी। इसके बाद धीरे-धीरे मामला गाली गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान घर के नीचे खड़े युवकों ने शहनाज के चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गई। झड़प में युवती के कपड़े भी फट गए।

वीडियो आया सामने, देखिए

दोनों परिवारों में हुए विवाद का एक वीडिया भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल पर पुलिस नजर आ रही है। शुरुआत में पुलिस ने झगड़े को छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन वे इन्हें रोक नहीं पाए। वीडियो में युवक गाड़ियों और सामानों में तोड़फोड़ करते साफ नजर आ रहे हैं। इस मामले में शेख सलीम की तरफ से गोल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि मारपीट की शुरुआत शहनाज के भाई आरिफ खान ने की। उसमें पहले गाली-गलौज कर हमला किया।

गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने कहा, विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर जवानों को भेजा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

रायपुर में दो युवतियों के बीच ढिशूम ढिशूम: बीच सड़क में जमकर हंगामा, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन