नवापारा ब्रेकिंग : खूनी हाइवा ने दर्जनों मवेशियों को रौंदा, सड़क पर लगा जाम, मालिक को हुआ लाखों का नुकसान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पार कर रहे, मवेशियों को रौंद दिया है। हादसे में दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के नवागांव-खण्डवा मार्ग में ग्राम परसदा के पास सोमवार रात 7.45 बजे तेज रफ्तार हाइवा सीजी 04 एनवी 2666 ने सड़क पार कर रहे 50 से अधिक मवेशियों (भेड़-बकरीयों) को चपेट में लेते हुए फरार हो गई। हादसे में दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई। सड़क भी खून से लथपथ हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा की रफ्तार बहुत तेज थी। मवेशी चरवाहा सूरज यादव ने रोड किनारे कूद कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। वर्ना चरवाहा भी हाइवा की चपेट में आ गया होता।
चालक नशे में धुत
हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच रही है। मवेशी मालिक पप्पू चौधरी (राजस्थान) ने छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज को बताया वह राजस्थान से आएं हैं और सड़क किनारे अपने भेड़ बकरियों को चराते हैं। सोमवार को परसदा होते हुए नवागांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान हाइवा ने मवेशियों को रौंद दिया। जिसमें 25 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। पप्पू ने बताया कि मवेशियों की मौत से उनका 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
नवापारा में पिकअप ने गाय को रौंदा
बता दें कि क्षेत्र में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रविवार रात भी तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई थी। यह घटना नवापारा पुल के पास हुई है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। गौ पालकों द्वारा मवेशियों को सड़क पर छोड़ दिया जाता है जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। वहीं कई मवेशी हादसे का शिकार हो जाते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH