नदी में मिला युवक का शव, लोगों ने जताई इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने युवक को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मांड नदी में युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने टायंग-बायंग के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस और नगर सैनिक के जवानों ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले सेंद्रीपाली गाँव में एक युवक ने पुल से उफनती नदी में छलांग लगा दी थी। लोगों का मानना है कि यह शव उसी युवक का हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। मृतक की पहचान के लिए आस-पास के गाँव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अन्य थानों के दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR