युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने धमकी, प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, युवती ने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या की थी। मामला जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती का कटघोरा थाना अंतर्गत नानबांका में रहने वाले युवक मनमोहन कश्यप से जान पहचान हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हुआ और दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। इसी बीच मनमोहन ने युवती की कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाई। कुछ दिनों के बाद मनमोहन से युवती पर किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की दी धमकी
युवती और उसके परिजन लगातार मनमोहन को समझाते रहे, मगर मनमोहन नहीं माना। उसने युवती के घरवालों को धमकी दी कि उसके पास युवती की निजी तस्वीरें और अश्लील वीडियो हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा। इस धमकी से आहत होकर युवती ने 13 फरवरी को चूहा मार दवा खा ली। परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक मनमोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया और उसकी पतासाजी शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनमोहन कश्यप को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM