ब्रेकिंग: मितानिनों ने किया राजिम पुल पर चक्का जाम, राजिम पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद, प्रशासनिक अमला समझाइस देने में जूटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले को गरियाबंद से जोड़ने वाले राजिम पुल पर आज सुबह से मितानिनों ने चक्काजाम कर दिया है। बताया जा रहा है मितानिन हड़ताल पर माना तुता जा रहे थे जिसे पुलिस ने राजिम पुल में रोक लिया। जिससे नाराज मितानिन पुल पर ही धरने में बैठ गये और सरकार के खिलाफ बुलंद नारे लगाने लगी। चक्काजाम से पुल के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर ब्लाक की मितानिनें सैकड़ों की संख्या में राजधानी रायपुर की ओर बढ़ रही थीं, ताकि अपनी बात शासन तक सीधे पहुंचा सकें। लेकिन राजिम में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद गुस्साई मितानिनें सड़क पर ही बैठ गईं और जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे
प्रदर्शन में फिंगेश्वर ब्लॉक के मितानिन, मितानिन प्रशिक्षिका, ब्लॉक समन्वयक सहित 300 से अधिक की संख्या में उपस्थित है। मितानिनों का कहना है कि बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि सभी मितानिनों को निश्चित वेतन दिया जाएगा और उन्हें एनजीओ के बजाय सीधे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल किया जाएगा। साथ ही, प्रशिक्षक, ब्लॉक और पंचायत समन्वयक को भी वेतनमान का लाभ देने का भरोसा दिलाया गया था। लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी मांगों पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
राहगीर हो रहे परेशान
इनके धरना प्रदर्शन से मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। पुल के दोनों किनारे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। छात्रों, नौकरीपेशा, मरीज, पैदल चलने वालों को इस जाम से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा। यह प्रदर्शन केवल राजिम तक ही सीमित नहीं है बल्कि छुरा के मुख्य चौक, गरियाबंद में तिरंगा चौक नेशनल हाईवे पर भी चक्का जाम किया है।
प्रशासनिक अमला मौजूद
मौके ओर राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, राजिम तहसीलदार सहित टीआई अमृत लाल साहू पुलिस दल के साथ मौजूद है। प्रशासनिक अमला प्रदर्शन कर रहे मितानिनों को समझाइस देने की कोशिश में लगे हुए है। लेकिन मितानिन अपने मांग को लेकर अड़े हुए है…
बताया जा रहा है कि नवापारा के सोमवारी बाजार होते हुए चौबेबांधा से गरियाबंद जाने वाला मार्ग भी जाम की स्थिति से गुजर रहा है। राजिम पुल बंद होने से लोग चौबेबांधा पुल से गरियाबंद की ओर जा रहे है जिससे इस रास्ते में ट्रैफिक बढ़ गया है।
चार घंटे बाद खुला रास्ता
गरियाबंद SDOP निशा सिन्हा मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन के समझाइश के बाद सड़क में प्रदर्शन कर रहे मितानिनों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया। पुलिस ने सूझ बूझ से रास्ता बहाल करवाया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। इसके पहले करीब चार घंटे तक यात्री बस, स्कूल बस, निजी वाहन, मालवाहक गाडियां जाम में फंसी रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t