रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का आज नवापारा में रोड शो, कांग्रेस भी कर रही डोर टू डोर जनसंपर्क

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे भाजपा-कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता जोर-शोर से दिन रात चुनाव प्रचार में जुट हुए हैं। इसी तरह प्रत्याशियों का रोड़ शो एवं जनसंपर्क भी युद्ध स्तर पर जारी है। इसी कड़ी में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 3 मई शुक्रवार को अभनपुर एवं आरंग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

तय कार्यक्रम अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक अभनपुर नगर पंचायत में रोड शो एवं सभा को सम्बोधित करेंगे। यहां से गोबरा नवापारा पहुंचेंगे। जहां शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक रोड शो करेंगे। इसी तरह आरंग में शाम 6 बजे से रोड शो करेंगे। 7.30 बजे मंदिर हसौद में रोड शो कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहेंगे ।

कांग्रेस भी कर रही डोर टू डोर जनसंपर्क

रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को विजयी दिलाने उनके पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। गुरुवार देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, रामा यादव, रामरतन निषाद, फागू देवांगन, अर्जुन साहू, विनोद कंडरा, सचिन बंगानी, बल्लू देवांगन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता नवापारा के अनेक वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। प्रत्याशी विकास उपाध्याय को भारी मतों से विजयी दिलाने हाथ जोड़कर अपील किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

लोकसभा चुनाव एक नए भारत के निर्माण का चुनाव है – बृजमोहन अग्रवाल

Related Articles

Back to top button