देवर ने भैया-भाभी पर हथौड़े से किया हमला, भाभी की मौत, भाई गंभीर, इस बात को लेकर था नाराज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने अपनी भाभी व भाई के सिर पर हथोड़े से हमला कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई है, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना परपा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बड़े बोदला गांव निवासी नीलू मंडावी का पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। पत्नी अपने मायके चली गई। इसी बात से युवक काफी खफा था। उसे शक था कि उसकी भाभी जयमनी मंडावी उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़का रही है। जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई। जब उसने अपनी पत्नी से घर लौटने कहा, तो उसने आने से मना कर दिया। पत्नी के घर नहीं लौटने की बात से युवक काफी नाराज था।
पहले भाभी पर फिर भाई पर किया हमला
बताया जा रहा है कि बाद नीलू अपने घर गया। यहां भाई-भाभी से उसका विवाद हो गया। गुस्से में उसने घर पर रखे हथौड़े से पहले भाभी पर हमला कर दिया। पत्नी पर हमला होता देख भाई बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा। आरोपी नीलू ने बड़े भाई के ऊपर भी हथोड़े से वार कर फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे, जहां जयमनी और उसकी पति बोड़कू मंडावी खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान जयमनी ने दम तोड़ दिया, जबकि बोड़कू मंडावी को घायल अवस्था मे भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले में भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या, माँ से अवैध संबंध के शक में उतारा मौत के घाट