नवापारा में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नगर पालिका प्रशासन और राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को पालिका प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर कार्यवाही की है। प्रशासन की टीम ने झोपड़ी, ठेलों और मलबे को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया है। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई।

मंगलवार दोपहर तहसीलदार विक्रम सिंह राठौर, सीएमओ लवकेश कुमार पैकरा प्रशासनिक टीम के साथ नवापारा नगर के सोमवारी बाजार पहुंचे और अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारी जेसीबी के सामने आ गए और कार्रवाई रोकने की नाकाम कोशिश की। जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस बल बुलाकर अतिक्रमणकारीयों को हटाया और अपनी कार्रवाई पूरी की। हालांकि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारीयों  के बीच बहसबाजी होती रही। प्रशासन ने झोपड़ियों, ठेलों, टीन शेड, बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

नगर पालिका के अधिकारियों ने रोड किनारे अवैध कब्जाधारियों को दुकानों के बाहर लगे टीन शेड को भी हटाने कहा है अन्यथा उन्हें भी ध्वस्त किया जाएगा।

नाले को पाट कर बाउंड्रीवॉल बनाया

दरअसल, सोमवारी बाजार में अतिक्रमणकारी नाले को पाट कर बाउंड्रीवॉल और कमरे का निर्माण कर रहे थे। साथ ही बाकी खाली जमीन पर मुरुम से पटाई कर दी थी। इसके खिलाफ वार्ड के लोगों ने पहले भी शिकायत दर्ज की थी। वार्डवासियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के कारण जमीन से लगे स्कूल की हालत खराब हो गई है। इसके लिए 22 मई 2025 को वार्ड 15 और 16 के पार्षदों सहित वार्डवासियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी।

अतिक्रमण के चलते अधर में लटका स्कूल का विकास कार्य

बता दें कि सोमवारी बाजार स्थित पीएम श्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय की सरकारी जमीन पर बड़ी मात्रा में अतिक्रमण होने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। जबकि पीएम श्री केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस विद्यालय में अधोसंरचना के विकास, मरम्मत एवं निर्माण हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा 16 जून 2023 को 23.54 लाख रुपए जारी किए गए थे, जिसमें एजेंसी के रूप में सीएमओ नगर पालिका परिषद गोबरा को कार्यादेश दिया गया था। लेकिन लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण निर्माण कार्य नहीं हो सका और राशि लैप्स हो गई। वर्तमान में उक्त स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष के लिए राशि आबंटित हुई है। जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है।

इससे जुड़ी यह खबर भी : बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: आपसी राजनीतिक खींचतान के चलते अधर में लटका पीएम श्री स्कूल ( पढ़ने के लिए क्लिक करें)

अतिक्रमणकारीयों ने लगाया आरोप

अतिक्रमणकारीयों का आरोप है कि प्रशासन ने कार्रवाई से पहले उन्हें नोटिस ही नहीं दिया है। न ही कोई जानकारी दी गई है। अचानक हुई कार्रवाई के कारण उन्हें सामान हटाने का मौका भी नहीं मिला है। उनका कहना है कि कार्रवाई से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में नपा सीएमओ लवकेश पैकरा ने प्रयाग न्यूज को बताया कि वार्डवासियों द्वारा मिले आवेदन और पीएम श्री स्कूल के विस्तारीकरण के लिए स्कूल से लगी शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। रही बात अतिक्रमणकारियों को नोटिस नहीं दिए जाने की तो उन्हें पूर्व में कई बार नोटिस दिया जा चुका है लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं किया जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी। कल भी कार्रवाई जारी रहेगी ….

वीडियो 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: आपसी राजनीतिक खींचतान के चलते अधर में लटका पीएम श्री स्कूल, अतिक्रमण के चलते रुका निर्माण कार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button