कार ने बाइक को मारी टक्कर : चाचा की मौत भतीजी घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कार ने बाइक को जारदार टक्कर मार दी है। घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा शनिवार शाम की है। घायल भतीजी को रविवार को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पलारी से 8 किलोमीटर दूर रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम गिर्रा के पास हादसा हुआ। बलौदाबाजार से बाइक पर भतीजी सोनल बनर्जी (13 वर्ष) को लेकर युवक सनत बनर्जी (32 साल) रायपुर आ रहा था। ग्राम गिर्रा के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार खुद भी खेत में जा पलटी।
इधर हादसे में बाइक चालत सनत बनर्जी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठी भतीजी सोनल गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखकर रायपुर रेफर कर दिया गया। बाइक चालक युवक का सिर फट गया था, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घायल बच्ची को 108 एंबुलेंस की मदद से पलारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं जिस कार ने टक्कर मारी थी, उसमें पति-पत्नी सवार थे। कार को पति मनीष वर्मा (29 वर्ष) चला रहा था। पत्नी कामिनी वर्मा (25 वर्ष) पति के बगल में बैठी हुई थी। दोनों पति-पत्नी सुहेला के रहने वाले हैं। बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार खेत में जाकर पलट गई। हालांकि हादसे में दोनों पति-पत्नी सुरक्षित हैं।