ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर : एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नवापारा नगर के सोमवारी बाजार में ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को टोकर मार दी है। इस हादसे में युवक घायल हो गया है। हादसा नवापारा क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात नवापारा के सामवारी बाजार के पास स्कूटी सवार एक युवक को ट्रैक्टर ने टोकर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। युवक नाम और पता अभी जानकारी नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और युवक को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है।