कार ने बाइक को मारी टक्कर: बाइक सवार युवक की मौत, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोरबा-कटघोरा मार्ग पर मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे कोरबा से कटघोरा की ओर जा रही कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। पठारी भाठा हाई स्कूल के पास हुए इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में सक्ती जिले का डबरा निवासी महेश सिदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसका इलाज अभी जारी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के संपर्क में आकर और भी दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। कार पर सवार चालक बृजेश तिवारी और दूसरा साथी अखिलेश तिवारी बिलासपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल, कटघोरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
LIVE VIDEO : सड़क हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत, पिकअप चालक की इस गलती से गई युवक की जान