नवापारा ब्रेकिंग : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा निवासी सूरज देवांगन, परसदा निवासी रितिक साहू और ओंकार यादव तीनों एक ही  बाइक में सवार होकर रायपुर काम पर जा रहे थे। बाइक सवार सुंदरकेरा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 06 जीडी 9858 ने बाइक सीजी 04 एनएफ 1038 को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी जानकारी डायल 112 और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 में तैनात खिलेंद्र पाटिल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने संजीवनी 108 के माध्यम से घायल तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में तीनों युवकों के पैर फैक्चर हुए है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, बारात से लौट रहा था घर

Related Articles

Back to top button