गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य केन्द्र में करोड़ों का गबन मामला : एक और आरोपी अभनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार

गरियाबंद पुलिस को फिर मिली सफलता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मैनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव ने 18 मई को मैनपुर थाने में 11 अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। इन अधिकारियों पर 3 करोड़ 13 लाख 43971 गबन करने का आरोप है। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद 11 आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,471,409 व 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अब तक प्रकरण में कुल 08 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।  (पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें )

प्रकरण में लगातार फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है इसी दौरान आरोपी लुकेश चतुर्वेदानी पिता चैतुराम चतुर्वेदानी उम्र 35 साल साकिन ग्राम गिरोला थाना अभनपुर जिला रायपुर हाल- सहा0 ग्रेड 02 सामु० स्वा० केन्द्र पाटन जिला दुर्ग (छ०ग०) के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया।

एसआईटी टीम का किया गया था गठन

बता दे कि मामले की गंभीरता एवं संवेदनशिलता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की पताशाजी हेतु एसआईटी टीम गठित की गई थी। एसआईटी टीम प्रभारी सुश्री निशा सिन्हा (SDOP गरियाबंद) व बाजी लाल सिंह एस.डी.ओ.पी मैनपुर, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा के साथ आरोपी पताशाजी हेतु एसआईटी टीम को सक्रिय किया गया था। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक जय प्रकाश नेताम आर. राजकुमार साहू, अजीत खुटे एवं अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद के स्वास्थ्य केन्द्र में करोड़ों का गबन मामला : मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

 

Related Articles

Back to top button