शराब के नशे में महिला से बना रहा था संबंध, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, भंडा फूट जाने के डर से पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब के नशे में एक युवक महिला से शारीरिक संबंध बना रहा था, जिसे महिला के पति ने देख लिया। इसका विरोध करने पर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। दूसरे दिन आरोपी ने खुद घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामला कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के भिखारी डेरा के रहने वाले वासुदेव यादव और शांता बाई भीख मांगकर गुजारा चलाते थे। बीते बुधवार को दोनों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। जिसकी सूचना कमल सतनामी ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में वासुदेव के सीने की हड्डी की टूटने और हाथ में चोट के निशान पाए गए। वहीं, शांता की दम घुटने से मौत होना पाया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद कमल सतनामी फरार हो गया।
आरोपी ने जुर्म कबूला
मामले में पुलिस ने कमल सतनामी के दोस्त शेख रमजान अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी शेख रमजान ने पुलिस को बताया कि उसने और कमल ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बताया कि 3 दिसंबर को वासुदेव, कमल सतनामी और शेख रमजान तीनों एक साथ शराब पी रहे थे।
संबंध बनाते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
इस दौरान वासुदेव नशे में टून हो गया, कमल सतनामी काम से आने की बात कहते हुए वासुदेव के घर पहुंच गया। काफी देर तक कमल नहीं लौटा, तो वासुदेव भी घर के लिए निकल गया। वासुदेव जैसे ही घर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी और कमल को संबंध बनाते देख लिया। वासुदेव ने इसका विरोध किया, तो कमल ने भंडा फूट जाने की डर से वासूदेव के सीने पर लात मारी। इससे वह गिर गया। फिर महिला के सामने ही कमल ने लात-घूंसों से पीट-पीटकर वासुदेव को मार डाला।
पति की मौत से शांता घबरा गई। वह जब चीखने चिल्लाने लगी। तभी कमल का दोस्त शेख रमजान अली भी मौके पर पहुंचा। कमल और शेख ने मिलकर महिला का गला घोंटकर मार डाला। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। दूसरे दिन सुबह कमल ने खुद थाने जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी। बहरहाल पुलिस ने शेख रमजान को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कमल सतनामी की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
मकान में मिली पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश, भीख मांगकर करते थे गुजारा, हत्या की आशंका