यात्री बसों की हो रही सघन जांच, 23 बसों एवं अन्य वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियांबद जिला परिवहन विभाग द्वारा संचालित बसों और मलवाहक वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिले में चल रही बसों में ओवर लोडिंग के साथ साथ मालवाहक वाहनों में भी सवारी ढोने का काम हो रहा है। शादी, सगाई में मालवाहक वाहन सस्ता पड़ने के कारण इसकी बुकिंग ज्यादा की जाती है। जिससे जान का जोखिम तो ज्यादा होता ही है ये गैरकानूनी भी है। 

इसलिए  गरियाबंद जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर एवं उनकी टीम के द्वारा जिले में संचालित यात्री बसों की लगातार जांच की जा रही है। विशेषकर कंडक्टर लाईसेंस एवं वर्दी को देखा जा रहा है। विगत कुछ महिनों से चल रहे मेला उत्सव एवं त्योहारों के चलते बसों में सवारियों की ओव्हर लोडिंग एवं मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने के प्रकरण आये दिन देखने में आ रहे थे। जिसके चलते यह कार्यवाही की जा रही हैं। परिवहन अधिकारी द्वारा आज 23 बसों एवं अन्य वाहनों का चालानी कार्यवाही किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

आज 28 फरवरी से गरियाबंद मड़ाई मेला का आयोजन, गाड़ियों के पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी

Related Articles

Back to top button