IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल: रवि मित्तल को सीएम सचिवालय की जिम्मेदारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य सरकार ने 10 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। इनमें रीना बाबा साहब कंगाले और रवि मित्तल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कंगाले को राजस्व भी दिया गया है। मित्तल को सीएम सचिवालय में पदस्थ किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रभात मलिक को केवल सुशासन एवं अभिसरण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (CGMSC) के प्रबंध संचालक पद से IAS पद्मिनी भोई साहू को हटा दिया गया है। उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को CGMSC का नया एमडी नियुक्त किया गया है।

आदेश में आईएएस रीना बाबा साहब कंगाले, अविनाश चम्पावत, रितेश कुमार अग्रवाल, प्रभात मलिक, रवि मिततल, जयश्री जैन, दीपक कुमार अग्रवाल, पद्मिनी भोई साहू, हिना अनिमेष नेताम, अश्वनी देवांगन के प्रभार में बदलाव किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

TRANSFER BREAKING: 9 IPS अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले SP और ASP, देखिए सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button