बदला मौसम का मिजाज, कही बारिश तो कही ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदल ली है प्रदेश के कई हिस्सों मे बारिश के साथ ओले गिर रहे है। मौसम को लेकर विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है । जिसके अनुसार प्रदेश मे मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है । साथ ही कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने, आंधी और ओले गिरने की संभावना भी जताई है । विभाग के अनुसार प्रदेश मे यह बदलाव चक्रवात ,द्रोणिका, खाड़ी की नमी के कारण देखने को मिल रहा है।

मौसम के इस बदलाव से कहीं पर बारिश हो रही है तो कहीं पर ओले गिर रहे हैं। रायपुर जिले में सोमवार शाम मौसम बदला और तेज अंधड़ के बाद कुछ स्थानों पर काफी देर कर बारिश होती रही। वहीं कबीरधाम, पेंड्रा, बेमेतरा में जमकर ओले गिरे। आज मंगलवार को सुबह से बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना जताई गई है । ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं ।

विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। रायपुर , बिलासपुर ,राजनांदगांव और पेण्ड्रा मे गरज चमक के साथ बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है। रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। सुबह से प्रदेश के कई स्थानों में वर्षा हो रही है। दो दिनों तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है ।

 

आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर इन स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरूर पढ़े

लोकसभा चुनाव : शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Related Articles

Back to top button