कियोस्क बैंक की आईडी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए बेरोजगारों को कियोस्क बैंक की आईडी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में कोसीर जिला सारंगढ़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है, उसके साथी अभी फरार है।
बम्हनीडीह पुलिस के अनुसार उच्चभिट्टी थाना कोसीर निवासी युवक निर्मल चंद्रा (24 वर्ष) अपने अन्य साथी के साथ ग्राम सोंठी के हीराराम केंवट को यह बताया कि वह किसी बैंक का कर्मचारी है। वह उसे कियोस्क बैंक की शाखा खोलने के लिए आईडी दिलवा सकता है। इसके बदले में उसने हीराराम से फोन पे के माध्यम से दो किस्तों 20 हजार रुपए ले लिए पर आईडी नहीं दिला सका।
आईडी नहीं मिलने पर हीराराम केंवट बैंक पहुंचा। वहां उसने उक्त व्यक्ति निर्मल चंद्रा के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इस नाम का कोई कर्मचारी बैंक में काम नहीं करता है। हीराराम ने ठगी की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस ने आरोपी निर्मल चंद्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 1 लाख 8 हजार 839 रुपए की ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ