अभनपुर ब्रेकिंग: ऊंचे पद का लालच देकर 35 लाख की ठगी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ऊंचे पद का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार एक जालसाज ने दो व्यापारियों को चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नियुक्त करने का झांसा देकर करीब 35 लाख ठग लिया। पैसा लेने के बाद कारोबारियों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया। हालांकि बाद में ठगी का एहसास होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
शिकायतकर्ता रायपुर तेलीबांधा के ग्रीन पैराडाइज वैली निवासी अनिल कुमार श्रीवास ने दिल्ली निवासी विजय कुमार चौरसिया पर 35 लाख की ठगी करने का एफआईआर दर्ज कराया गया। शिकायतकर्ता अनिल श्रीवास ने बताया कि उनकी मुलाकात विजय कुमार चौरसिया से जोरा (रायपुर) में हुई थी। मुलाकात के दौरान विजय चौरसिया ने स्वयं को MSME (Micro Small Medium Enterprises) PCI (Promotion Council of India) का चेयरमैन बताया और कहा कि वह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए नई टीम गठित कर रहे हैं।
विजय चौरसिया ने अनिल श्रीवास को वाइस चेयरमैन और रौशन श्रीवास को चेयरमैन पद देने का प्रलोभन दिया। बदले में उन्होंने क्रमशः 15 लाख और 20 लाख, कुल 35 लाख की मांग की।
अलग-अलग किस्त में ठगे 35 लाख
शिकायत के अनुसार, 5 अप्रैल 2023 को जोरा स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में मुलाकात के दौरान प्रस्ताव रखा गया। अगले दिन 6 अप्रैल 2023 को लखन हिंदू होटल, अभनपुर के बाहर दोनों से 2-2 लाख (कुल 4 लाख) नकद लिए गए। इसके बाद अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक समय-समय पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नकद के माध्यम से कुल 35 लाख लिए गए। विजय चौरसिया ने दोनों को नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड भी सौंपे और कहा कि अगले महीने से 1 लाख प्रतिमाह वेतन उनके खातों में आने लगेगा।
फर्जी निकले नियुक्ति पत्र
कुछ महीनों तक वेतन नहीं मिलने पर अनिल श्रीवास और रौशन श्रीवास ने रायपुर स्थित MSME PCI कार्यालय में जानकारी ली। वहां उन्हें बताया गया कि विजय चौरसिया द्वारा जारी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड पूरी तरह फर्जी हैं। इस खुलासे के बाद जब शिकायतकर्ताओं ने विजय चौरसिया से संपर्क किया, तो वह टालमटोल करने लगा और बाद में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा।
शिकायत और पुलिस कार्रवाई
अनिल श्रीवास ने पूरी घटना की लिखित शिकायत थाना अभनपुर में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी विजय सौरसिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक ट्रांजेक्शन, आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र की जांच की जा रही है। जांच के बाद विजय कुमार चौरसिया के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है MSME
MSME का मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम है। यह भारत सरकार द्वारा तय किए गए निवेश और वार्षिक कारोबार के आधार पर वर्गीकृत किए गए व्यवसायों का एक समूह है, जो देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ये उद्यम उत्पादन, प्रसंस्करण या सेवा क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंगः महिला अधिकारी हुई ठगी का शिकार, दोगुना लाभ का लालच देकर ठगे 90 लाख











