प्रवीण साहू बने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष, शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पत्रकार प्रवीण साहू को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनका मनोनयन सीधे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बुधवार 29 अक्टूबर को किया है। साथ ही श्री साहू को जल्द ही ब्लॉक कार्यकारिणी गठन का निर्देश भी दिया।
अपने मनोनयन पर प्रवीण साहू ने प्रदेशाध्यक्ष अवस्थी का आभार जताते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान अभनपुर ब्लॉक के पत्रकारों के अधिकार के लिए, वे अभनपुर संघ के सभी सदस्यों को साथ लेकर, निर्भीकता के साथ काम करेंगे। साथ ही संघ का सम्मान बना रहे, इस बात का भी पूरा प्रयास करेंगे। बता दे कि प्रवीण साहू पिछले 9 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और एक निर्भीक, निष्पक्ष व निडर पत्रकार के रूप में उनकी छवि है।
अभनपुर ब्लॉक के श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उन्हें पत्रकारों सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू, रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश ढीढी, पत्रकार रमेश पहाड़िया, श्यामकिशोर शर्मा, रमेश चौधरी, विनोद जैन, आलोक पहाड़िया, बिशेषर हिरवानी, श्रीकांत साहू, नागेंद्र निषाद, खिलेश्वर शर्मा, कुलदीप अग्रवाल सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











