नवापारा के लाभेश जैन को मिला छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट अवार्ड, शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा राजिम के लाभेश जैन को भौतिकी विषय में उत्कृष्ट शोध के लिए छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट (युवा वैज्ञानिक) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 20वीं छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में प्रदान किया गया, जो अंबिकापुर में आयोजित की गई थी। उनके शोध का विषय था – “गोलाकार एवं पुष्प आकृति वाले सेमीकंडक्टर नैनोस्ट्रक्चर का ऑप्टिकल एवं प्रदूषण अपघटन में उपयोग”। यह शोध उन्होंने एनआईटी रायपुर के भौतिकी विभाग में संपन्न किया।
उनकी इस उपलब्धि पर श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष शिखर चंद बाफना, अजय कोचर, आशीष टाटिया, राज कुमार बोथरा एवं अभिषेक दूगड़, सकल जैन समाज एवं दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अखिलेश जैन, डॉ राजेंद्र गदिया सहित पूरे जैन समाज ने उन्हे उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही लाभेश के परिवार एवं क्षेत्रवासियों में गर्व और प्रसन्नता है।
बता दे कि लाभेश जैन, खिसोरा वाले देवीचंद बाफना के नाती चंद्र कुमार बैद और बबिता बैद के सुपुत्र, सूर्य कुमार ऋतु बैद के भतीजे, बिमला लोढ़ा बेरला इन्दिरा बोथरा दल्ली राजहरा एवं सितारा लूनिया कवर्धा के भतीजे, देवेश अनमोल, अंतरिक्ष एवं अंजली बैद के भाई हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम बेलटुकरी के सहदेव ने किया गांव का नाम गौरवान्वित, दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से हुए सम्मानित