प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल होंगे गरियाबंद में राज्योत्सव के मुख्य अतिथि, राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे स्टाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवम्बर को शाम 5 बजे किया जाएगा। यह आयोजन 4 नवम्बर तक चलेगा।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव उपस्थित रहेंगे।
राज्योत्सव पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के 18 स्टॉल की लगाई जाएगी, जिनमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं, विभागीय उपलब्धियां और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में छत्तीसगढ़ पारंपरिक व्यंजन, लाइव फूड, प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन, समूह उत्पाद से संबंधित जानकारी दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टॉल में विभाग के 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा।
शासन की योजनाओं से होंगे रूबरू
इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल पर मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता एवं अटल टिंकरिंग लैब विज्ञान प्रदर्शनी की झलक देखने को मिलेगी। कृषि विभाग, मछली पालन और उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय तिलहन मिशन, तिलहन बीज एवं पॉम आईल का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह पशु चिकित्सा विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजना, राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण आबादी भूमि सर्वे एवं भूमि अभिलेख डिजिटलीकरण एवं डिजिटल फसल सर्वे, श्रम विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का आवेदन एवं सर्वे पंजीयन से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
लेाक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, पुलिस विभाग द्वारा साईबर जागरूकता, वन विभाग द्वारा वन धन केंद्र प्रदर्शनी, जल संसाधन विभाग द्वारा जिले के प्रमुख सिंचाई परियोजना प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खाद्य विभाग, नगर पालिका, लीड बैंक, डूडा, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल भी अपनी योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। राज्योत्सव के दौरान ये स्टॉल नागरिकों को शासन की योजनाओं, नवाचारों और स्थानीय उत्पादों से सीधे रूबरू कराएंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











