मुख्यमंत्री ने थैलेसिमिया पीड़ित मयंक गोस्वामी को इलाज के लिए दिए 20 लाख रूपए

पहले भी 18 लाख रुपए की मिल चुकी है मदद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवास परिसर में आयोजित हरेली तिहार केे दौरान मेजर थैलेसिमिया पीड़ित 9 साल के मयंक गोस्वामी के इलाज के लिए उनके परिजनों को 20 लाख रूपए का चेक सौंपा। गोस्वामी परिवार ने मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे मयंक के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी।

मयंक आज अपने पिता रवि गोस्वामी के साथ मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मयंक से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उसके पिता से आगे के इलाज के बारे में पूछा। दरअसल पिछले दिनों रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रवि गोस्वामी ने अपने बेटे के इलाज के लिए सहायता मांगी थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मयंक की हालात जानकर तत्काल इलाज के लिए जरूरी राशि की व्यवस्था का भरोसा दिलाया था, जिस पर गोस्वामी परिवार को इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 18 लाख रूपए की मदद दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर के रहने वाले रवि गोस्वामी का नौ साल का बेटा मयंक दस माह की उम्र से ही मेजर थैलेसिमिया से पीड़ित है। उसे हर 15 दिनों में खून चढ़ाना पड़ता है। प्रदेश की संवेदनशील सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं ने गरीब से गरीब परिवार में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का रास्ता खोला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर शुरू मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से सरकार गंभीर एवं जटिल रोगों के उपचार में लगने वाली बड़ी-बड़ी राशि जरूरतमंदों को प्रदान कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन