खदान में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत, दोस्तों के साथ नहाने गया था

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक 10 साल के छात्र की खदान में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। गांव में भी मातम पसरा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम चकरबेड़ा निवासी प्रफुल्ल कुमार अंचल का 10 वर्षीय बेटा सूरज कुमार अंचल की खदान में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ गांव के नए सब-स्टेशन के बगल में स्थित खदान में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ गए बच्चों ने जब सूरज को डूबते देखा तो घबरा गए और परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर कुछ युवक मौके पर पहुंचे और सूरज को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से परिवार गमगीन है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
तालाब में डूबने से भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम