श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण और गोपिया बने ज्ञानदीप स्कूल के बच्चों ने निकाली शोभायात्रा, गोविंदा की टोलियां ने फोड़ी मटकी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की परंपरा को बनाए रखते हुए ज्ञानदीप शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थीयों ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर डीजे के गानों के साथ छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा निकाली। पूरा नगर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की नारों के साथ गूंज उठा। गोप गोपियाओ बने कृष्ण की टोलिया हाथ में लाठी लेकर मटकी फोड़ मक्खन दही लूट कर खाते हुए चल रही थी।
स्कूल परिसर में राधा कृष्ण का वेश धारण किए हुए छात्र-छात्राओं को स्कूल के अध्यक्ष संतोष तिवारी समाज सेवी अक्षय अग्रवाल एवं प्राचार्य रेखा तिवारी ने पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर उनकी आरती की । इसके बाद राधा कृष्ण मीरा बलराम गोपियों का वेश धारण किये बच्चे आचार्य चेतन चौहान, अशोक तिवारी, सुनील कंसारी, प्रमोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में गाजे बाजे के साथ रिक्शा में बैठकर विद्यालय परिसर से गंज रोड पहुंचे। रास्ते में स्वागत के लिए बंधे मटके को फोड़ते हुए माखन लूटते नगर में भ्रमण किया।
60 से अधिक मटकों को तोड़ा
अनेक पात्रों का रूप धारण किए हुए श्री कृष्ण की टोलिया गाजे बाजे के साथ नगर के चौक चौराहों पर आला रे आला गोविंदा आला के गीतों पर नाचते 60 से अधिक मटको को तोड़ा। नंद की टोली और गोपियों के डांडिया नृत्य से पूरा नगर कृष्णमय हो गया। कई जगहों पर नगर के कृष्ण प्रेमियों ने बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पानी और स्वलपाहार का इंतजाम भी बच्चों के लिए किया था। नगर में राधा कृष्ण की मनमोहक दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी । अनेक सामाजिक संगठनों सहित लोगों ने रास्ते भर कृष्ण की टोलियां के लिए स्वागत में मटके टांग रखे थे तो कहीं पर डीजे लगाकर पानी की बौछारों से स्वागत किया गया ।
पुलिस प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संगठनों ने भी शोभायात्रा में सहयोग प्रदान किया । साथ मे भूतपूर्व छात्र चंदन साहू, नीतुल देवांगन सहित छात्र छात्र इस आयोजन के लिए पूर्व से ही तैयारी में जुटे हुए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में साज सज्जा प्रभारी आकांक्षा निषाद, निशा कंसारी, पूर्णिमा साहू, रागनी महेर, चमेली साहू, रोशनी यादव, संजना कंसारी, ध्वनि यंत्र संचालन ढालेंद्र दास, हितेश साहू, हर्षिता रात्रे, जागेश्वरी साहू लगे हुए थे। इस शोभा यात्रा में गणमान्य नागरिकों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
Thanks For Your appreciation